जैसे ही उर्फी ने शो बिग बॉस में कदम रखा तब से ही उनकी चांदी ही चांदी हो गयी है और उसके बाद दिन पर दिन उनकी फैन फोल्लोविंग बढ़ती जा रही है। फैंस एक्ट्रेस का यह अंदाज बहुत पसंद करते है और आये दिन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपनी कातिलाना तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके इंटरनेट का तापमान बढ़ाती रहती है।
हमेशा अपने हर अंदाज से वह सबको मदहोश करती रहती है पर इस बार उर्फी नागिन बनकर कैटवॉक करती हुई नजर आरही है। आप देख सकते है उर्फी ने एक बड़ा ही खूबसूरत सा ड्रेस पहना हुआ है और वह इस ड्रेस में बड़ी ही ग्लैमरस लग रही है। यहां तक की उन्होंने कैप्शन में अपने लुक को नागिन से कम्पेयर किया है।
जिसे देख कर सबका मानना है की हो सकता है वह आने वाले समय में नागिन के रूप में नजर आये। आपको बता दे की फैंस एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल नागिन 6 का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है पर अभी इस चीज का सस्पेंस है की शो में नागिन का रोल किसको दिया जायेगा। इसी बिच उर्फी ने अपना यह वीडियो पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
इसमें उर्फी सीक्वेंस, स्टोन्स वाले आउटफिट्स में नजर आरही है और उर्फी ने कैप्शन में लिखा है आखिरी तक वीडियो देखें और पूरा लुक देखें, इस लुक से मुझे नागिन जैसा फील हो रहा है। अक्सर लोग उर्फी को उनके ऑउटफिट्स की वजह से ट्रोल भी करते रहते है। एक बार तो ट्रोलर ने लिखा था वह उन्हें कपड़े खरीदने के लिए पैसे दे देगा जिसके जवाब ने उर्फी ने सच में उन्हें अपना अकाउंट डिटेल दे दिया था।