Bigg Boss 15: कैमरे के सामने की कपल्स ने सारी हदें पार, सोशल मीडिया पर हो रहे फोटो वायरल

Bigg Boss 15 Couples

आज हम आपको बताने जा रहे है की बिग बॉस में आये लोग कैमरा के सामने ही एक दूसरे के साथ जमकर रोमांस करते है। जिस वजह से ये लोग सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे और सुर्खियां बटोर रहे है। आईये हम आपको बताते है की कौन कौन इस लिस्ट में शामिल है।

Punit Sharma Bandgi Kalra

पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा – इन दोनों की जोड़ी ने बिग बॉस 11 के इतिहास में बड़ी की खास जगह बनाई है इन दोनों की केमेस्ट्री ने लोगो को हैरान किया है। आपको बता दे की इनके कई इंटिमेट सिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए है।

Upen Patel Karishma Tanna

उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना – ये दोनों बिग बॉस के 8 वें सीजन का हिस्सा बने थे और इस सीजन में इन दोनों के बिच जमकी केमेस्ट्री और बॉन्डिंग देखने को मिली थी। यहाँ तक दोनों एक ही बेड शेयर करते थे।

Gohar Khan

गौहर खान और कुशाल टंडन – एक्ट्रेस गौहर खान और एक्टर कुशाल टंडन दोनों की जोड़ी बिग बॉस के 7 वें सीजन में नजर आयी थी और दोनों ने सबके सामने प्यार जताते हुए एक दूसरे को हग भी किया। इसके अलावा वह कई बार हग से आगे भी बढ़ते दिखाई दिए।

Vina Malik Asmit patel

वीना मलिक और अस्मित पटेल – आपको बता दे की एक्ट्रेस वीना मलिक ने बिग बॉस के चौथे सीजन में भाग लिया था और इनकी जोड़ी एक्टर अस्मित पटेल के साथ खूब जमी थी। इन दोनों ने नेशनल टीवी पर एक दूसरे को किस किया था।

Arman Kohli Tanisha Mukharji

अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी – ये दोनों बिग बॉस के सातवे सीजन का हिस्सा रह चुके है और दोनों ने शो में कई बार एक दूसरे को किस किया था जिसके बाद से वह सबकी नजरो में आगये और उनकी खबरे वायरल होने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top