बिग बॉस के हर सीजन में दोस्ती और प्यार के किस्से होना आम बात है. लेकिन बिग बॉस के सीजन 16 में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, वो हैं शालीन भनोट और टीना दत्ता की रिलेशनशिप ने, शो में पहले दिन से दोनों के बीच में कैमस्ट्री देखने को मिली, लेकिन कभी इनके बीच में सुंबुल आ जाती हैं, लेकिन कभी तो दोनो में इतना झगड़ा हो जाता की रिश्ता खत्म कर देने वाली नोबत आ जाती। लेकिन कुछ समय बाद दोनो की वापस दोस्ती भी हो जाती। बिग बॉस 16 के वीकेंड का वार पर सलमान शालीन और टीना के रिश्ते को लेकर सवाल उठाते हुए नजर आएंगे। सलमान खान के साथ जनता भी खुद शालीन और टीना से सवाल करने वाली हैं।
शालीन भनोट और टीना दत्ता से फैंस ने पूछे तीखे सवाल
दरअसल फैंस अपने चहेते कलाकारों से कई प्रश्न पूछते हैं। इनमें दो प्रश्न शालीन भनोट और टीना दत्ता से भी पूछे जाते हैं। दोनों का एक-दूसरे पर कितना भरोसा है, वह इस वीडियो के माध्यम से देखने को मिलता है। हालांकि सलमान के मजेदार जवाब उनके मन में एक-दूसरे के प्रति संदेह भी पैदा करते हैं। वीडियो में फैन पूछते है, ‘शालीन आप हमेशा टीना के पीछे पीछे क्यों भागते हो’ इस पर सलमान कहते हैं, ‘क्या करें आदत है।‘ वहीं शालीन भनोट कहते हैं, ‘मैं किसी का मोहताज नहीं हूं।‘ तभी एक और फैन कहती है, ‘टीना अपने फायदे के लिए उसे यूज कर रही है।‘ टीना कहती है, ‘मैं तो गेम खेलने आई हूं और मैं स्मार्टली ही खेलूंगी।‘ इस पर सलमान खान कहते हैं, ‘शालीन के साथ भी आप खेल रही है क्या।‘
अदाकारा टीना दत्ता इस पर भड़क जाती हैं और वो कहती हैं कि वो आगे से शालीन से बात तक नहीं करेंगी। क्योंकि ये उन पर ही भारी पड़ रहा है। टीना दत्ता की इस बात पर सुपरस्टार सलमान खान मजे लेते हुए कहते हैं कि चलो अब उन्हें ये देखना है। वो एक्ट्रेस को ऐसा करने के लिए सरेआम चैलेंज कर देते हैं। यहां देखें वीडियो।
मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक तो एक टैरो कार्ड रीडर ने दावा किया है कि बिग बॉस के घर से जल्दी ही एक्ट्रेस सुंबुल तौकिर खान का पत्ता कट सकता है। जबकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इस हफ्ते कोई भी एलिमिनेट नहीं होने वाला है।
देखें वायरल वीडियो:
View this post on Instagram