आज हम आपसे बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के वीकेंड वार के बारे में बात करने जा रहे है, इस वीकेंड वार में घरवालों का कुछ ऐसा रूप दिखाई देने वाला है जिसका आप बिलकुल भी अंदाजा नहीं लगा सकते है। साथ ही आपको बता दे की खास बात यह है की यह तब होगा जब शो की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस हिना खान घर में एंट्री लेगी।
यह वीडियो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है जिसमे हिना घर वालो के साथ टास्क करती नजर आरही है। आप देख सकते है इस टास्क में वह घर वालो को जोड़ी बनवाकर टास्क करवा रही है। इस टास्क में दिलचस्प बात यह है की कुर्सी पर बैठने वाला कंटेस्टेंट जो भी होगा मेल होगा।
उसके बाद कुर्सी पर बैठने के अलावा जो दूसरा कंटेस्टेंट होगा उससे सवाल पूछा जायेगा और जिसका जवाब घर वाले देंगे। उसके बाद अगर घर वाले सवाल का जवाब हाँ में देंगे तो कुर्सी पर बैठे हुए मेल कंटेस्टेंट की वैक्स होगी और बता दे की इस वीडियो में कुर्सी पर जय भानुशाली और करण कुंद्रा नजर आये है।
Aaj #BB15 ke ghar mein aa rahi hain @eyehinakhan apna entertainment ka jalwa lekar. We can’t wait😍
Dekhiye #BiggBoss15 aaj raat 9:30 baje sirf #Colors par
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss #WeekendKaVaar @justvoot. pic.twitter.com/McXGwZlFEg— ColorsTV (@ColorsTV) October 23, 2021
उसके बाद वीडियो में हिना ने एक ऐसा टास्क करवाया जिसमे ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) और माइशा अय्यर (Miesha Iyer) प्यार की हदे पार करते हुए नजर आरहे है। करण कुंद्रा और निशांत भट की खास परफॉरमेंस देख कर घर वाले कहने लगे इसी वजह से करण का घर में कोई लव एंगल नहीं बन पा रहा है। वीडियो में हिना खान ने ईशान और माइशा को बुलाया। उनसे कहा कि ‘गाना बजेगा और आप दोनों को डांस करते करते इस चादर को फोल्ड करना होगा।’ वीडियो में ये दोनों ‘लहू मुंह लग गया’ गाने पर डांस करते दिखे।