आप भी जानते है की बिग बॉस एक पॉपुलर और मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो है, आज हम आपको बताने जा रहे है की बिग बॉस के 15 वे सीजन में बनी जोड़ी ईशान सहगल और मीशा अय्यर (Ishaan and Miesha) घर से बहार होने के बाद भी अब तक एक दूसरे के साथ है। इन दोनों ने काफी सुर्खियां बटोरी है।
ये घर से बाहर आने के बाद भी काफी लाइम लाइट में रहते है और ये दोनों एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है। प्यार में डूबे ये दोनों शख्स आए दिन एक दूसरे के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते है, इसी के चलते मायशा ने ईशान के साथ एक बड़ा ही सिजलिंग और रोमांटिक वीडियो शेयर किया है।
View this post on Instagram
यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इन दोनों का यह इंटिमेट वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद काफी चर्चा में है। कई लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे है तो कई लोग इस पर गलत टिप्पणियां भी कर रहे है। सोशल मीडिया पर इन्हे ट्रोल भी किया जा रहा है, कई लोगो का कहना है की ये सिर्फ सुर्ख़ियों में रहने के लिए बनावटी पन है।
View this post on Instagram
ये दोनों पहने ही सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते की खुलकर पुष्टि कर चुके है पर कुछ लोगो अभी भी संदेह है। इस वीडियो में ईशान ने काले रंग का सूट पहना है और मायशा ने हॉट रेड कलर का डीप नेक गाउन पहना है। आप भी देख सकते है वीडियो में दोनों रोमांटिक होते नजर आ रहे है, कभी दोनों एक दूसरे को हग कर रहे है तो कभी एक दूसरे के गालो पर किस कर रहे है।
View this post on Instagram
इन दोनों का यह वीडियो काफी हॉट है जिस वख से लोग इन्हे कर रहे है की इन्होने लाइम लाइट में आने के लिए ऐसा किया वाही कुछ लोगो ने उन्हें नकली कहा, किए लोगो ने ईशान को “गे” कहा तो कई ने कहा की इनकी इस हरकत की वजह से इन्हे बिग बॉस से बाहर किया गया।