भोजपुरी विलेन Awdhesh Mishra के सामने डांसर ने किया कुछ ऐसा, Video हुआ वायरल

bhojpuri actress awdhesh mishra

गाने भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) के हो या फिर भोजपुरी एल्बम (Bhojpuri Album) के हो सारे ही गाने यूट्यूब पर काफी धमाल मचाते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्चिंग भोजपुरी गानो की है और इन्ही गानो पर सबसे ज्यादा व्यूज होते है। आपने भी अक्सर देखा होगा की दर्शको का प्यार भोजपुरी गानो के लिए ज्यादा होता है।

ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है की यूट्यूब पर भोजपुरी फिल्म “रुद्रा” का एक गाना बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है इस गाने में भोजपुरी सिनेमा के मशहूर विलेन अवधेश मिश्रा और वीडियो में मौजूद एक्ट्रेस के बिच की केमेस्ट्री काफी अलग नजर आरही है। यह फिल्म “रुद्रा” का आइटम सांग है।

इस गाने को इंदु सोनाली ने गाया है, गाना “अभी ले बथाता” को यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है। आपको बता दे की फिल्म रुद्रा में यश कुमार, निशा दुबे (Nisha Dubey), रिचा दीक्षित, अवधेश मिश्रा और दीपक सिन्हा मुख्य भूमिका में है। इस गाने का गीत और संगीत दोनों S. Kumar ने दिया है। इस गाने को यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top