अ’श्लील कंटेंट दिखाने पर पॉपुलर एक्ट्रेस का बयान, कहा- वल्गर कंटेंट लोगों को…

Shivika Dewan bold image

आप तो जानते ही है कोई भी इंडस्ट्री हो चाहे वह बॉलीवुड हो या फिर भोजपुरी आजकल फिल्मो में बोल्ड सीन तो आम बात हो गई है। बात करे भोजपुरी सिनेमा की तो अ’श्लील कंटेंट या फिर वल्गर कंटेंट दिखाया जाना कई बार सुर्ख़ियों में आ जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे है की पॉपुलर एक्ट्रेस शिविका दीवान (Bhojpuri Actress Shivika Dewan) ने इन दिनों इसी वजह से लोगो की खूब क्लास लगाई।

Shivika Dewan comment on vulgar content

उन्होंने निर्देशकों को फटकार लगाते हुए कहा की दर्शक फिल्मो में अ’श्लील कंटेंट की मांग करते है। शिविका ने उन निर्देशकों की क्लास लगाई जिन्होंने इंडस्ट्री में इस तरह की फिल्मे बनाकर अ’श्लील कंटेंट परोसना चाहते है, आगे उन्होंने कहा भोजपुरी फिल्मो को सम्मान नहीं दिया जाता है।

Shivika Dewan

उन्होंने यह सवाल भी किया की मुझे नहीं लगता की कोई भी भाषा अ’श्लील कंटेंट की मांग करती है, किसी एक को तो आगे बढ़कर इन चीजों को रोकना पड़ेगा और बदलाव लाना होगा। खुद की फिल्मो के चुनाव और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का सवाल है तो शिविका ने कहा की वह ऐसी फिल्मे करना पसंद करेंगी जो बदलाव ला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top