आप तो जानते ही है कोई भी इंडस्ट्री हो चाहे वह बॉलीवुड हो या फिर भोजपुरी आजकल फिल्मो में बोल्ड सीन तो आम बात हो गई है। बात करे भोजपुरी सिनेमा की तो अ’श्लील कंटेंट या फिर वल्गर कंटेंट दिखाया जाना कई बार सुर्ख़ियों में आ जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे है की पॉपुलर एक्ट्रेस शिविका दीवान (Bhojpuri Actress Shivika Dewan) ने इन दिनों इसी वजह से लोगो की खूब क्लास लगाई।
उन्होंने निर्देशकों को फटकार लगाते हुए कहा की दर्शक फिल्मो में अ’श्लील कंटेंट की मांग करते है। शिविका ने उन निर्देशकों की क्लास लगाई जिन्होंने इंडस्ट्री में इस तरह की फिल्मे बनाकर अ’श्लील कंटेंट परोसना चाहते है, आगे उन्होंने कहा भोजपुरी फिल्मो को सम्मान नहीं दिया जाता है।
उन्होंने यह सवाल भी किया की मुझे नहीं लगता की कोई भी भाषा अ’श्लील कंटेंट की मांग करती है, किसी एक को तो आगे बढ़कर इन चीजों को रोकना पड़ेगा और बदलाव लाना होगा। खुद की फिल्मो के चुनाव और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का सवाल है तो शिविका ने कहा की वह ऐसी फिल्मे करना पसंद करेंगी जो बदलाव ला सके।