कॉमेडी क्यूल के नाम से मशहूर भारती सिंह हमेशा से ही अपने जोक्स को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती है। इन दिनों भारतीय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा है इस वीडियो में भारती सिंह जैस्मिन वसीम के साथ नजर आ रही है। दोस्तों जैस्मीन भसीन और भारती सिंह का यह पुराना वीडियो है जो कि इन दोनों को मुश्किलों में डाल सकता है।
इस वीडियो में भारती सिंह सिखों की दाढ़ी मूछों के बारे में मजाक उड़ा रही है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार अब एसपीजी भारती सिंह पर ऐसा ही करेंगी हालांकि भारती सिंह ने एक वीडियो जारी कर सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगी है।
वरुण और इस वीडियो में भारती सिंह ने सिखों के दाढ़ी मूछ का मजाक बनाते हुए देखा जा सकता है भारती ने कॉमेडी शो में टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन बतौर गेस्ट से आई हुई थी उस दौरान जैस्मिन से मस्ती मजाक करते हुए भारतीय सिंह ने सिखों की दाढ़ी मूंछ क्यों नहीं रखना चाहिए इसके फायदे बताती है और रखने वालों का मजाक बनाती है।
वीडियो में भारती सिंह को यह कहते हुए सुना गया “दूध पीने के बाद दाढ़ी मूछ वाले के बालों तो शिवन्या का टेस्ट होने लगता है मेरी कई सारी दोस्त है जिनके अभी शादी हुई है वह सारा दिन दाढ़ी मूछ से जुएं निकालने में बिजी रहती है”
View this post on Instagram
जैसे ही या छोटी सी के लिए पर इंटरनेट पर वायरल हुई कई सोशल मीडिया यूजर विशेष रूप से सिख समुदाय के लोगों ने भारती को दाढ़ी मूछ को लेकर फटकारा है।