Bhabhi dance हमारे भारत में अगर देखा जाए तो डांस कई प्रकार के होते हैं। जैसे कि कुचिपुड़ी,कत्थकऔर ऐसे ही कई प्रकार के डांस होते हैं और देखा जाए तो भारत के सभी राज्यों में अलग-अलग प्रकार के डांस किए जाते हैं। लेकिन समय के साथ-साथ भारतीय लोगों ने अब विदेशी डांस को भी शामिल कर लिया है। और लोग विदेशी डांस को बड़े शौक से करते हैं। और उन्हीं डांस में से एक डांस फेमस हुआ था जिसे बेली डांस कहते हैं। यह डांस काफी तेजी से और बहुत जल्दी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
ज़मीन पे लेट के ऐसे नाची भाभी
एक फिल्म का गाना था “छम्मा छम्मा” इस गाने में हमने देखा था किअभिनेत्री शर्लिन ले लहंगा चोली पहनकर फिल्म चाइना गेट के गाने पर यह डांस काफी जबरदस्त किया था। लेकिन फिल्म में देखा जाए तो इस गाने पर उर्मिला मातोंडकर ने अभी नहीं किया था।लेकिन वायरल वीडियो में शर्लिन काफी एनर्जी के साथ के साथ यह डांस कर रही थी। और यूजर्स को उनका या डांस वीडियो काफी पसंद भी आया।
सोशल मीडिया के अकाउंट पर इस गाने को हमें देखने के लिए यूट्यूब के चैनल पेज shenelle bell पर जाना होगा और इस वीडियो को अब तक 34 लाख लोग देख चुके हैं। और 24000 लोगों द्वारा इसे पसंद भी किया जा चुका है। इस गाने पर काफी यूजर्स प्रतिज्ञा भी दे रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा है वैसे तो उर्मिला मातोंडकर मेरी फेवरेट हीरोइन है लेकिन आपने उस उनके इस गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है। यह मुझे बहुत अच्छा लगा।