भाभी जी घर पर हैं (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) सीरियल के किरदार आये दिन चर्चा में आते रहते है। यह सीरियल इतना मस्ती और कॉमेडी वाला है की काफी ज्यादा लोग इसको पसंद करते है। हर किरदार की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। ऐसे में इस शो में “तिवारी जी” का किरदार निभा रहे एक्टर रोहिताश गौड़ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। रोहिताश सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते है और आये दिन नयी नयी पोस्ट शेयर करते रहते है।
रोहिताश की इस वीडियो में वह बनियान पहने, बड़े बाल और बिखरी हुई दाढ़ी में काफी अस्त-व्यस्त दिख रहे है। इस वीडियो में रोहिताश उर्फ़ तिवारी जी रोते – बिलखते हुए भी नज़र आ रहे हैं। इन सबके अलावा बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है- तेरी दुनिया से हो के मजबूर चला, मैं बहुत दूर, बहुत दूर, बहुत दूर चला’। ये सब देखकर उनके फैंस कंफ्यूज हो गए हैं। दरअसल तिवारी जी का इतना बुरा हाल अम्मा जी की वजह से है। जब अम्माजी को पता चला कि तिवारी जी पड़ोसन से मोहब्बत करते हैं तो उन्होंने अपने लाडले का ऐसा हाल किया कि दर्शक भी हैरान रह गए।
View this post on Instagram
यह वीडियो शेयर करते हुए रोहिताश ने कैप्शन में लिखा- “ऐसी बेइज्जती पहले कभी नहीं हुई, जितनी अम्मा ने कर दी।”