सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म जहां एक से बढ़कर एक डांस वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं। यह वह माध्यम बन चुका है जहां एक ट्रेंड चल दे तो फिर हर कोई उस ट्रेंड को फॉलो करता नजर आ जाता है और इससे जुड़े हजारों वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने लगते हैं।ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने इस मीडिया के सहारे अपना अच्छा खासा नाम बना लिया है।
रातों रात हो जाते फेमस
ऐसे कई कलाकार है जो रातों-रात सोशल मीडिया के वजह से स्टार बन गए। ऐसे में फिर भाभी जी कहां पीछे रहने वाली हैं। वह भी अपने टैलेंट से लोगों को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। आप सभी इस विडियो में देख रहे होंगे की एक भाभी जी गाढ़े नीले रंग कि साड़ी पहन कर बॉलीवुड के “चाँदी कि डाल पर सोने का मोर” गाने पर बेहद खूबसूरत अंदाज में डांस कर रही है।
भाभी ने साड़ी पहन किया डांस
आप सभी इस विडियो में देख रहे होंगे की एक भाभी जी गाढ़े नीले रंग कि साड़ी पहन कर बॉलीवुड के “चाँदी कि डाल पर सोने का मोर” गाने पर बेहद खूबसूरत अंदाज में डांस कर रही है।यह गाना “चाँदी की डाल पर सोने का मोर” बॉलीवुड की फिल्म” हैलो बर्दर” का है, इस गाने में सलमान खान और रानी मुखर्जी ने अपना किरदार निभाया है, और अपने ऐक्टिंग से लोगों को मोहित किया है। इस गाने को अल्का यागनीक ने अपने बेहद सुरीली आवाज में गाया है।
वीडियो हो रहा तेज़ी से वायरल
View this post on Instagram
इस गाने पर भाभी जी बेहद ही खूबसूरत अंदाज में डांस कर रही है। इनका डांस पूरे जोश के साथ भरा हुआ है, इनका एक एक डांस स्टैप लोगों के दिलो को छू जा रहा है, लोगों को इनका डांस बेहद पसंद आ रहा है। भाभी जी हूबहू रानी मुखर्जी के तरह डांस करती नजर आ रही है, इनकीसभी डांस स्टैप गाने से मैच करता हुआ है, लोग इनके इस डांस विडियो को बार बार देखना पसंद कर रहे है।भाभी जी के डांस ने तो सोशल मीडिया पर आग लगा दी हे।
लोगो को खूब पसंद आ रहा वीडियो
आप सभी को बता दे की यह विडियो सोशल मीडिया पर pratibha_sahu नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, इस विडियो पर लाखों व्युज और अब तक में इस विडियो पर 101k से भी ज्यादा लाइक आ चुका है, लोगों ने इस विडियो को देख कर ढेरों कमेंट भी किये है, भाभी जी का यह डांस विडियो लोगों का दिल जित लिया है और यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वाइरल हो रहा है।