हम लोग अक्सर रेस्टोरेंट और होटल्स में खाना खाने जाते है और अगर हमे वहां की फैसिलिटी और खाना अच्छा लगे तो कई बार हम वेटर को बिल पे (pay) के साथ टिप भी देते है। लेकिन सुनने में अजीब लगता है की किसी इंसान ने बिल से ज्यादा किसी को टिप दी हो।
लंदन के एक रेस्टोरेंट का ऐसा अजीबोगरीब मामला सुनने को मिला। जहां एक कस्टमर वेटर का इस तरह ‘दीवाना’ हो गया कि उसने बिल से ज्यादा टिप दे दिए। सुनने में यह भले ही एक फिल्मी स्टोरी जैसा लगता हो लेकिन ऐसा सच में हुआ है, और इतना ही नहीं कस्टमर ने बिल के साथ वेटर को एक नोट भी दिया। जिसे पढ़ने के बाद लोग काफी हैरान रह गए और यह मामला अब चर्चा का विषय बन चुका है। सोशल मीडिया पर एक ग्राहक की प्रेम कहानी जमकर वायरल हो रही है।
क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने रेस्टोरेंट में खाने के बिल से ज्यादा वेटर को टिप दी हो और उसके लिए बिल पर एक खास मैसेज लिखा हो। शख्स रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए पहुंचा था। लेकिन, वह खाने से ज्यादा महिला वेटर से प्रभावित हो गया। कस्टमर इस तरह महिला वेटर पर ‘दिल’ हार बैठा कि उसने बिल से ज्यादा उसे टिप दे दिए। सुनने में आ रहा है कि कस्टमर का बिल तकरीबन 93.45 यूरो यानी आठ हजार 110 रुपए का आया था। कस्टमर ने टिप में बिल से आठ गुना रुपए 750 यूरो यानी 65 हजार 117 रुपए दे दिए। इतना ही नहीं बिल के साथ कस्टमर ने एक नोट भी लिखा।
कस्टमर ने महिला वेटर की सुंदरता की तारीफ करते हुए लिखा कि आप काफी सुंदर और अट्रैक्टिव हैं। इतना ही नहीं कस्टमर ने बिल पर अपना मोबाइल नंबर भी लिखा और वेटर से फोन करने के लिए भी कहा। टिप देखकर पहले वेटर काफी खुश हो गई कि मुझे टिप में इतने रुपए मिले। लेकिन, जब उसने मैसेज देखा तो हैरान रह गई। लोग बिल पर लिखे नोट पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।