बच्चों की गई शरारत की विडियो सोशल मीडिया पर अक्सर देखते रहते हैं I लेकिन आज हम आपको एक बहाने वाले बच्चे के घर तो दिखाने जा रहा है I जिसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है I इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक बच्चा बहाना बनाकर स्कूल नहीं जाता है I उसके बाद जो होता है वह काफी मजेदार रहता है I
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस विडियो में आप देख सकते हैं कि 1 बच्चे स्कूल ना जाने के बहाने बनाता है और घर में ही रह जाता I जब उसके घर वाले उसके बाद पर विश्वास कर लेते हैं और उसको स्कूल नहीं भेजते हैं I उसके कुछ समय बाद वह कुए पर जाकर मस्ती करने लगता है मस्ती करते हुए हुए उसका भाई को देख लेता है I उसके बाद में उसे दोबारा से स्कूल जाने के लिए किया था इसके बाद बच्चा वहां से भागने लगता है I
जब बच्चा भाग रहा होता है, तो वह गिर जाता है I उसके बाद दोबारा से भागने लगता है आप विडियो में देख सकते हैं, कि बच्चा नहाते वक्त बिना कपड़ों की ही दौड़ लगा था I वह देखा जा रहा है, उस बच्चे के लिए एक्शन देखकर आप भी इस विडियो को भूल नहीं पाएंगे I आपको इसको देखकर हंसी आ जाएगी I
इस विडियो को News Trend चेनल यूट्यूब पर शेयर किया गया है I जिसको अभी तक 5 हाजर से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है I इस पर कई लोगों ने कमैंट्स भी की है यह यूजर ने लिखा है, कि उसे देख कर उसे उसका बचपन याद आ गया I आप इस विडियो को यहां पर देख सकते हैं I