स्टेज पर बाबा जी ने किया जबरदस्त डांस – देखे वायरल वीडियो

Babaji dance viral video

Babaji Ka Jabardast Dance : इंटरनेट पर आपने कई डांस से जुड़ी वीडियो देखी होगी। जिसमें कुछ वीडियो (Viral Video) तो काफी शानदार होती है। और कुछ वीडियो लोगों का इंटरटेनमेंट करने वाली होती है, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

बाबाजी का जबरदस्त मुर्गा डांस

वीडियो में आप देख सकते हैं। कि डांस का प्रोग्राम चल रहा है। जिसमें डांस के प्रोग्राम में एक से बढ़कर एक डांसर डांस कर रहे हैं।वही उस समय स्टेज पर एक बाबा जी स्टेजपरपहुंचते जाते हैं। और वहां पर खड़ी भीड़ बाबा जी को देख जोर-जोर से चीखने लगती हैं। मगर कुछ ही मिनट बाद बाबाजी कुछ ऐसा डांस करते हैं, जिसे देख वहां की भीड़ उनकी फैन हो जाती है।

बाबाजी के स्टेज पर ही जमे रहने के ठीक बाद ही स्टेज के बैकग्राउंड से मुर्गा डांस म्यूजिक बजने लगता है। डांस का म्यूजिक सुन बाबाजी के अंदर मानो करंट दौड़ गया और वह खूब झूम झूम कर डांस करने लगे। बाबा जी की डांस स्टेप इतनी शानदार थी कि लोग भी उनके डांस को इंजॉय करने लगेऔर उनके फेस एक्सप्रेशन सबसे ज्यादा देखने लायक थे।तभी डांस करते करते बाबाजी की सिगरेट पीने का मन हुआ, और बाबा जी डांस करते समय सिगरेट जला लेते हैं और पीने लगते हैं साथ ही बाबा जी ने मुर्गा म्यूजिक पर इतनी प्यारी डांस स्टेप की वहां खड़ी भीड़ तालियां बजाने लगी।

बाबा जी की जबरदस्त डांस के लोग हो गए फैन

बाबा जी का यह शानदार डांस की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। बाबा जी ने वीडियो में ऐसा हाहाकारी डांस किया है, जिसे लोग बार-बार देखने को मजबूर हो रहे हैं। यह वीडियो यूट्यूब पर wisdom production नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है हालांकि यह वीडियो कहां का है इसकी जानकारी वीडियो में नहीं दी गई है साल 2016 में अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक 66 लाख से भी ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। और कहीं यूजर ने तो कमेंट भी की है। वही एक यूजर्स ने कमेंट में लिखा है कि वाह बाबा जी बुढ़ापे में इतना शानदार डांस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top