शादियों में पीकर नशे में धुत होना कोई बड़ी बात नहीं है। आप नशे में हो तो चाचा हो और लड़कों का वीडियो (Aunty Dance Viral Video) डांस फ्लोर पर देखते हैं जिनके लड़खड़ाते हो पर कभी कभी लात मारते हुए देखे गए।
लोग अक्सर नशे में दिल खोल कर डांस किया करते हैं परिवार का कोई भी सदस्य करना नशे में डांस करता है, तो लोगों को बहुत मजे आते हैं। शादी मगर कोई भी नशेड़ी डांस करते हुए फ्लोर पर चले जाता है मतलब फ्लोर उसका हो गया है। कोई भी किसी प्रकार का भी डांस करता रहता है।
इन दिनों ना किसी चाचा ना किसी मामा ना ही किसी मौसा का फूल और डांस पायल मेरा बल्कि इस बार एक आंटी का नशे में धुत डांस वायरल हो रहा है।
अगर आपने 1985 में आई फिल्म काला सूरज देखी होगी तो उसमें का एक गाना है दो घूंट मुझे भी पिला दे साकिया और आंटी बड़े बेबाक तरीके से डांस करते हुए नजर आए। वायरल हो रहे इस क्लिप में महिला नशे में धुत होकर डांस कर रही है साथ में हाथ में दारू की बोतल भी है।