Anurag Kashyap की बेटी की बॉयफ्रेंड संग ‘प्राइवेट’ तस्वीरें वायरल, बॉयफ्रेंड संग हुईं इंटीमेट

Anurag kashyap daughter photo

आज हम आपसे इस आर्टिकल में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप के बारे में बात करने जा रहे है, यह अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी बिंदास रहती है। यहाँ तक की यह अपनी परसनल लाइफ के बारे में न सिर्फ अपने पिता से बल्कि पब्लिक प्लेटफार्म पर भी खुलकर बात कर लेती है।

aaliyah kashyap romantic photo

हाल ही में इन्होने अपने बॉयफ्रेंड के साथ पनि बहुत ही रोमांटिक फोटो शेयर की है जो की जमकर वायरल हो रही है। आप देख सकते है इन फोटोज में आलिया अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोयर के साथ काफी इंटिमेट होती नजर आरही है। इस फोटो में इनके बॉयफ्रेंड शेन इन्हे लिप लॉक कर रहे है तो कहि गोद में उठाये नजर आ रहे है।

aaliyah kashyap romantic photo

इन फोटोज में आलिया काफी बोल्ड और रोमांटिक नजर आरही है और यह फोटो उन्होंने उनके बर्थडे के मोके पर शेयर की है। इन फोटोज को शेयर करने के साथ ही आलिया ने लिखा “22 साल के होने पर जन्मदिन की शुभकामनाये माय लव, तुमने मुझे दुनिया की सबसे किस्मत वाली लड़की होने का अहसास करवाया है”।

aaliyah kashyap romantic photo

आलिया ने अपने बॉयफ्रेंड के प्रति प्यार जाहिर करते हुए लिखा की वह अपने आप को किस्मतवाली महसूस करती है। यहाँ तक की शेन का अनुराग कश्यप के घर पर आना जाना भी है यह बात कई बार आलिया अपने यूट्यूब चैनल पर बता चुकी है। कई वीडियोस में आलिया अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आती है। सोशल मीडिया पर अपनी काफी बोल्ड तस्वीरें आलिया शेयर करती रहती है कुछ दिनों पहले उन्होंने अपना एक बिकनी फोटो शेयर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top