Anupama के बेटे और सौतन ने मिलकर किया रोमांटिक डांस, Video पर आए मजेदार कमेंट

Anupama son and sautan kavya romantic dance

आप भी जानते है की आजकल टीवी शो अनुपमा काफी मशहूर हो रहा है और इसके हर किरदार यानि रुपाली गांगुली, मदालसा शर्मा, पारस कलनावत और गौरव खन्ना को काफी पसंद किया जा रहा है इन्हे फैंस का जमकर प्यार मिल रहा है। यह सारे एक्टर्स काफी लोकप्रिय हो चुके है और अपने फैंस के दिलो पर राज भी करते है।

anupama son and kavya romantic dance

यह सारे कलाकार सिर्फ शो में ही नहीं सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर है और अपनी मजेदार पोस्ट से ये लोगो का मनोरंजन करते रहते है। हाल ही में समर उर्फ़ पारस ने एक बार फिर अपने लेटेस्ट पोस्ट से लोगो का दिल जित लिया है। पारस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह मदालसा शर्मा के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे है।

इस वीडियो में पारस ‘टिप टिप बरसा पानी’ के साथ लिप्सिंग करते हुए नजर आरहे है, इसमें वह मदालसा को इम्प्रेस करने की कोशिश में लगे हुए है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की मदालसा ऑन स्क्रीन पारस की सौतेली माँ है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

इनका कमेंट सेक्शन मजेदार टिप्पणियों से भरा हुआ है एक यूजर ने कहा, ‘मिस्टर शाह बोलेगें अनुज अनुपमा को के गया या अब समर काव्या को’, एक अन्य फैन ने लिखा, ‘मिस्टर शाह काव्या की लोकेशन जानना चाहते हैं’ वही एक और ने लिखा “बाप के बाद बेटा भी गया”। शो अभी काफी इंट्रेस्टिंग मोड़ पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top