अनुपमा की बहू Nidhi Shah ने बाली उम्र में किया था किस, दोस्त के घर की छत पर किया था ऐसा काम की…

Nidhi Shah

टीवी शो ‘अनुपमा’ में सीधी – सादी बहु का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह अपनी रियल लाइफ में काफी बिंदास मिजाज की जानी जाती है। एक बार तो निधि ने अपने पहले किस के बारे में एक इंटरव्यू में ही खुलासा कर दिया था।

टीवी शो अनुपमा की बात करे तो यह शो टीआरपी की लिस्ट में नंबर एक पर अपनी जगह बनाए हुए है। इस शो के ट्विस्ट और टर्न्स लोगों को खूब पसंद आते हैं। बड़े हो या बच्चे हर किसी का इस शो से कुछ खास लगाव है।

Nidhi Shah Instagram

इस शो में अनुपमा की बड़ी बहु का किरदार निभा रही निधि शाह जिसका शो में नाम किंजल है। शो में किंजल का किरदार काफी सीधा सादा और भोला – भाला है। लेकिन अपनी असल लाइफ में वह इसके विपरीत ही है। काफी फ्रेंक अंदाज़ की यह एक्ट्रेस की इस बात की झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली।

Nidhi Shah

एक्ट्रेस अपनी जिंदगी के बारे में भी खुल कर बात करती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ के बारे में जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि स्कूल में आठवीं कक्षा के दौरान उन्हें एक लड़के पर क्रश हुआ था और दसवीं की परीक्षा के बाद उन्होंने अपने क्रश को दोस्त के घर की छत पर किस किया था।

Nidhi Shah

निधि की करियर की बात करे तो शुरुवात में उन्होंने बॉलीवुड में 2013 में कदम रखा। जिस समय यह सिर्फ 15 साल की थी। फिल्‍म ‘मेरे डैड की मारुती’ और शाहीद की फिल्म ‘फटा पोस्‍टर निकला हीरो’ दोनों में भी कैमियो रोल में नजर आई थीं।

इसके बाद उन्होंने साल 2016 में टीवी इंडस्‍ट्री में काम करना शुरू किया और टीवी सीरियल ‘जाना न दिल से दूर’ से डेब्‍यू किया। उसके बाद निधि ‘तू आशिकी’ से मिली, ‘कवच’ और ‘कार्तिक पूर्णिमा’ जैसे शो मे भी दिखाई दी।

Kinjal with paritosh

फिलहाल निधि टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में काफी अच्‍छी नजर आ रही है। वो इस सीरियल में अनुपमा के बड़े बेटे पारितोष की बीवी का किरदार निभा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top