महिला ने गुस्से में आकर अपने ब्रेस्ट से दूध निकालकर सहकर्मियों पर छिड़का – वीडियो वायरल

Woman spray breast milk

कहा जाता है की जब एक इंसान ग़ुस्से में होता है तो वह इस कदर भावनाओं में बह जाता है की उसे समझ नहीं आता की वह क्या कर रहा है और उसका उठाया कदम गलत भी हो सकता है। चलिए आज हम ऐसी ही एक ग़ुस्सायी महिला के बारे में आपको बताते है। यह मामला यूक्रेन का है यहाँ एक ऑफिस में एक महिला 14 घंटे के मैराथन वर्क कांफ्रेंस से इस कदर बौर हो गयी की उसने बहुत ही शर्म-नाक हरकत कर दी।

Angry woman news

इस महिला (Angry woman) ने अपने पुरुष सहकर्मियों पर ग़ुस्से में ब्रेस्ट (Breast Milk) निकाला और दबाकर उन पर दूध छिड़कना शुरू कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। देखा गया की महिला अपने सहकर्मियों पर बुरी तरह चिल्लाते हुए कह रही है अब मैं यहाँ बिलकुल नहीं रह सकती मुझे घर जाना है।

जैसे ही मीटिंग खत्म हुई उसका सब्र खत्म हो गया और उसने ब्रेस्ट मिल्क छिड़कना शुरू कर दिया। जब महिला ने अपना ब्रेस्ट निकाला तो उसके सहकर्मी कन्फ्यूज्ड हो गए और उसके बाद जब उन्हें समझ आया तो उन्होंने महिला के सामने से हटने की कोशिश की तब महिला उन पर दूध छिड़क चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top