आज हम आपसे बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Actress Alia Bhatt) के बारे में बात करने जा रहे है, आप जानते ही है यह अपने करियर में अब तक कई सुपरहिट फिल्मे की है। पर अब ऐसा क्या हुआ जिस वजह से उन्हें सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ा, उनका एक पुराना इंटरव्यू देखे तो कही कही तो उन्हें अपने सिक्स सेन्स की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा है।
अबकी तो बात ही अलग है क्योकि उनके साथ एक नाम जुड़ चूका है वह नाम आपने सुना ही होगा रणबीर कपूर। आलिया भट्ट से जुड़ा ऐसा कोई भी कार्यक्रम हो उनसे एक सवाल तो ऐसा पूछा ही जाता है जिसमे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम हो और उनका नाम सुनते ही वह शर्म से लाल हो जाती है या फिर टूक जवाब दे देती है।
ऐसा ही उनके साथ हुआ कुछ ट्रिपल आर के ट्रेलर के लांच के समय जहाँ रिपोर्टर ने उनसे पूछा की फिल्म में तीन आर है और आर आपके लिए स्पेशल भी है और लकी भी है। ये सवाल सुनते ही आलिया शर्म से लाल हो गयी और उसने फिर भी जवाब देते हुए कहा की R लेटर भी स्पेशल है और A भी।
आपको बता दे की यह आलिया की पहली साउथ फिल्म है जिसमे वह अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ दिखेंगी। इस ट्रेलर के लॉन्च के दौरान इनके साथ साउथ के स्टार राम चरण भी दिखे। इसी के साथ अजय और आलिया दोनों साउथ में पहली बार डेब्यू करने जा रहे है, दर्शको को ट्रेलर काफी पसंद आरहा है।