आज हम आपसे मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Actress Urfi Javed) के बारे में बात करने जा रहे है आप जानते ही होंगे की उर्फी अपनी अतरंगी फैशन सेन्स की वजह से आये दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती है। शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की वजह से उर्फी लाइम लाइट में आयी थी जिसके बाद से वह हर दिन अपने अजीब कपड़ो में मुंबई में स्पॉट की जाती है।
View this post on Instagram
इसी के चलते उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमे उन्होंने शर्ट को उलटे तरफ से पहन रखा है। इस वीडियो में आप देख सकते है उन्होंने पिले रंग का शर्ट पहना है मगर शर्ट के बटन्स को आगे की और नहीं बल्कि पीछे की और लगा रखा है। अतरंगी स्टाइल के साथ उर्फी ने बालो में सूरजमुखी का फूल लगाकर कैमरा के सामने पोज दिया है।
View this post on Instagram
इस दौरान उनका ड्रेस पूरी तरह बैकलेस है और ऐसा नजर आरहा है की उन्होंने शर्ट के सिवा कुछ भी नहीं पहना है। इनके इस वीडियो पर नेटिजन भी कमेंट कर रहे है, एक यूज़र ने लिखा “मैडम को कोई बताओ कमीज उल्टा डाल लिया है” वही एक और यूज़र ने लिखा “कोई इसका बटन लगाओ पीछे से”।