“सांप” को चाकू से काटकर खा गया शख्स, वीडियो देखकर डर गए लोग

Snake Cake

कभी – कभी सोशल मीडिया पर काफी चौकाने वाले मामले देखने को मिलते है। अभी एक शख्स चाकू से सांप को काट रहा हैं जिसे देखकर आप ड़र जायेगे।

कभी – कभी कुछ वीडियोस को देखकर हम काफी हैरान हो जाते है। समझ नहीं आता कि सच है या झूठ। वीडियो में एक शख्स सांप को काटते हुए नज़र आ रहा है। लेकिन सांप के कट जाने के बाद समझ में आता है कि यह एक केक है। पहली नजर में देखने पर इसमें फर्क करना मुश्किल है।

Snake cake viral video

केक को सांप का आकार में पीले और सफेद रंग का बनाया गया है। केक को इतनी सफाई से बनाया गया है कि पहली नजर में देखने पर इसमें असली और नकली में फर्क करना मुश्किल है।

इस सांप के आकार के केक की वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर @sideserfcakes नाम के एक अकाउंट से 11 अक्टूबर को शेयर किया गया है। इस पेज पर करीब सात लाख फॉलोवर्स हैं। इस पेज पर तरह-तरह के रियलिस्टिक केक का वीडियो शेयर किए जाते हैं। रियलिस्टिक स्नेक केक के वीडियो को 1 लाख 10 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 1300 से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sideserf Cake Studio (@sideserfcakes)

एक यूजर ने कमेंट किया, ‘मैं बहुत डर गया था’. वहीं, एक अन्य यूजर ने केक बनाने वाले की तारीफ करते हुए कहा, ‘तुम कमाल हो, क्या हुनर है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘मैं आपके काम से लगातार प्रभावित हो रहा हूं, यह कला है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top