Viral News : बिना कपड़ों के एयरपोर्ट पर नाचने लगी महिला, लोगों ने देखा तो बना डाला वीडियो

airport viral news

आप अक्सर रेलवे स्टेशन या फिर एयरपोर्ट पर जाते होंगे और वहां पर आप किसी शख्स को नग्न अवस्था में देख ले तो आपका क्या हाल होगा। आज हम ऐसी ही एक मिलती जुलती घटना आपको बताने जा रहे है, यह घटना अमेरिका के एक एयरपोर्ट की है यहाँ एक महिला बिना कपड़ो के नजर आयी है।

जैसे ही लोगो की निगाहे उस बिना कपड़े वाली महिला पर पड़ी तो सब बड़े हैरान हो गए और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। यह घटना डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है और यहाँ एक महिला बिना कपड़े के एयरपोर्ट पर इधर उधर घूमती नजर आयी है।

Airport news

देखा जा रहा है की यह महिला पैसेंजर डांस कर रही थी और साथ में जोर जोर से हस रही थी। आस पास मौजूद लोग उसे देख कर शॉक्ड रह गए और उस पर से निगाहे हटा नहीं पाए और कई लोगो ने तो अपने मोबाइल से वीडियो भी बना ली। मिली जानकारी के हिसाब से महिला एग्जिट गेट के पास डांस करती हुई दिखाई दी है।

airport news america

जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस टीम और सुरक्षा कर्मी दौड़कर उस महिला के पास आगये और इसे ब्लैंकेट से ढकने की कोशिश की। महिला को पकड़ने के लिए काफी कोशिश करनी पड़ी। महिला के पास किसी तरह का कोई सामान नहीं था सिर्फ उसके हाथ में एक बोतल थी, महिला को पकड़कर अस्पताल ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top