आज हम आपको टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या मालवडे (Actress Vidya M Malavade) के बारे में बताने जा रहे है इन्होने अपने हुस्न से एक्टिंग की दुनिया में लोहा मनवा लिया है और आज भी यह अपनी बोल्डनेस ने कई नयी एक्ट्रेस को मात देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की विद्या सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और आये दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है।
View this post on Instagram
अब उन्होंने अपना एक ऐसा फोटो शेयर किया है जिसे देख सबकी नींद उड़ गयी है। इस एक्ट्रेस ने बालकनी में खड़े होकर बैकलेस ब्लाउस में पोज दिया है। इन्होने 2007 में आयी फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से फेम पाया उसके बाद इन्होने और भी कई सारी फिल्मो में काबिले तारीफ काम किया है।
View this post on Instagram
इसके साथ ही विद्या ने हॉरर फिल्म ‘1920: द इविल रिटर्न्स’ में आफताब शिवदासानी की बहन का किरदार भी निभाया था और इन्होने “वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा” फिल्म में भी काम किया। फिल्मो के साथ ही इन्होने टेलीविज़न पर भी काफी काम किया, इन्होने ‘फैमिली नंबर 1’, ‘फियर फैक्टर’ और ‘डर सबको लगता है’ जैसे टीवी शोज में काम किया है। इन सब के अलावा विद्या योग गुरु के रूप में भी वर्कशॉप लेती है।