Viral Photo : 48 की उम्र में एक्ट्रेस ने बालकनी में दिखाया बैकलेस अवतार, Photos ने मचाया बवाल

Vidya M Malavade Backlass Look

आज हम आपको टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या मालवडे (Actress Vidya M Malavade) के बारे में बताने जा रहे है इन्होने अपने हुस्न से एक्टिंग की दुनिया में लोहा मनवा लिया है और आज भी यह अपनी बोल्डनेस ने कई नयी एक्ट्रेस को मात देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की विद्या सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और आये दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VidyaMMalavade (@vidyamalavade)

अब उन्होंने अपना एक ऐसा फोटो शेयर किया है जिसे देख सबकी नींद उड़ गयी है। इस एक्ट्रेस ने बालकनी में खड़े होकर बैकलेस ब्लाउस में पोज दिया है। इन्होने 2007 में आयी फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से फेम पाया उसके बाद इन्होने और भी कई सारी फिल्मो में काबिले तारीफ काम किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VidyaMMalavade (@vidyamalavade)

इसके साथ ही विद्या ने हॉरर फिल्म ‘1920: द इविल रिटर्न्स’ में आफताब शिवदासानी की बहन का किरदार भी निभाया था और इन्होने “वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा” फिल्म में भी काम किया। फिल्मो के साथ ही इन्होने टेलीविज़न पर भी काफी काम किया, इन्होने ‘फैमिली नंबर 1’, ‘फियर फैक्टर’ और ‘डर सबको लगता है’ जैसे टीवी शोज में काम किया है। इन सब के अलावा विद्या योग गुरु के रूप में भी वर्कशॉप लेती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top