बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस और मॉडल के तौर पर काम करने वाली उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का वीडियो उनके फेंस द्वारा काफी पसंद किये जाते है लेकिन इस बार उनकी छोटी सी चूक उनको ट्रॉल्लिंग का सामना करने पर मजबूर कर दी हैं।
सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला आए दिन अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। वैसे तो उर्वशी की फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है। और आये दिन किसी ना किसी वजह से वह सुखियों में भी रहती है। उर्वशी ने अपने करियर की शुरुआत फ़िल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ से की थी। अभी हाल ही में उनकी एक वीडियो को काफी देखा जा रहा है।
इस वीडियो में उर्वशी व्हाइट कलर की ड्रेस पहने हुए खड़ी है। तभी उनके पास एक शख्स आरती की थाल लेकर आता है। उर्वशी उस थाल मे से आरती लेती हुई नज़र आ रही है। यह वीडियो उनके किसी शूटिंग से पहले का है। उर्वशी ने जिस तरह से आरती ली वह काबिले तारीफ है। लेकिन उन्होंने के बहुत बड़ी गलती कर दी जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रॉल्लिंग का सामना करना पड़ा।
View this post on Instagram
दरअसल उर्वशी ने आरती लेते वक्त पैरों में सैंडिल पहन रखी हैं। और यह देख कर उनके फैंस नाराज हो गए। बस फिर क्या था वीडियो के कमेंट सेक्शन में तरह तरह के कमेंट आने लगे। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया की, “सैंडिल पहन कर आरती लेना… वाह क्या संस्कार हैं…”