क्या आपने देखा है पंजाबी, साउथ और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी इस बोल्ड राजपूत एक्ट्रेस का दिलकश अंदाज ?

actress payal rajput

आज हम 2018 में रिलीज हुई तेलगु सुपरहिट फिल्म “RX 100” में काम कर चुकी एक्ट्रेस प्याल राजपूत के बारे में बताने जा रहे है। अब तक यह तेलगु, पंजाबी, हिंदी और तमिल फिल्मो में काम कर चुकी है। इन्होने साल 2013 में तमिल फिल्म “इरुवर उल्लम” से अपने करियर की शुरुवात की थी।

payal rajput bold photo

उसके बाद इन्होने 2017 में मराठी फिल्म “सैराट” और पंजाबी रिमेक “चन्ना मेरेया” में भी काम किया। पर आपको बता दे की सबसे ज्यादा पहचान इन्हे 2018 में आयी तेलगु फिल्म ‘RX 100’ से मिली। साल 2017 में ही इन्होने हिंदी फिल्म “विरे की वेडिंग” में नजर आकर बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा।

actress payal rajput bold photo

यहाँ तक की पायल कई सारे टीवी शोज में भी नजर आचुकी है जैसे “सपनो से भरे नैना”, “आखिर बहु भी तो बेटी ही है”, “गुस्ताख़ दिल”, “महाकुम्भ एक रहस्य”, “ये है आशिकी” और “प्यार तूने क्या किया”। इसी के साथ हम बताने जा रहे है की पायल एक बार फिर चर्चा में है लेकिन कोई सीरियल या फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपनी ग्लैमरस फोटोज की वजह से।

actress payal rajput image

इनकी यह ग्लैमरस तस्वीरें खूब सुर्खियां बटोर रही है, पायल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और आये दिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती है। इन फोटोज में पायल काफी खूबसूरत नजर आरही है। आपको बता दे की सोशल मीडिया पर पायल की अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top