आज हम 2018 में रिलीज हुई तेलगु सुपरहिट फिल्म “RX 100” में काम कर चुकी एक्ट्रेस प्याल राजपूत के बारे में बताने जा रहे है। अब तक यह तेलगु, पंजाबी, हिंदी और तमिल फिल्मो में काम कर चुकी है। इन्होने साल 2013 में तमिल फिल्म “इरुवर उल्लम” से अपने करियर की शुरुवात की थी।
उसके बाद इन्होने 2017 में मराठी फिल्म “सैराट” और पंजाबी रिमेक “चन्ना मेरेया” में भी काम किया। पर आपको बता दे की सबसे ज्यादा पहचान इन्हे 2018 में आयी तेलगु फिल्म ‘RX 100’ से मिली। साल 2017 में ही इन्होने हिंदी फिल्म “विरे की वेडिंग” में नजर आकर बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा।
यहाँ तक की पायल कई सारे टीवी शोज में भी नजर आचुकी है जैसे “सपनो से भरे नैना”, “आखिर बहु भी तो बेटी ही है”, “गुस्ताख़ दिल”, “महाकुम्भ एक रहस्य”, “ये है आशिकी” और “प्यार तूने क्या किया”। इसी के साथ हम बताने जा रहे है की पायल एक बार फिर चर्चा में है लेकिन कोई सीरियल या फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपनी ग्लैमरस फोटोज की वजह से।
इनकी यह ग्लैमरस तस्वीरें खूब सुर्खियां बटोर रही है, पायल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और आये दिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती है। इन फोटोज में पायल काफी खूबसूरत नजर आरही है। आपको बता दे की सोशल मीडिया पर पायल की अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग भी है।