आज हम आपसे एक्ट्रेस पारुल गुलाटी के बारे में बात करने जा रहे है, आपको बता दे पंजाबी फिल्मो, टीवी शोज, वेब सीरीज और इसी के साथ कई म्यूजिक वीडियो में भी इन्होने काम किया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर पारुल ने अपनी एक से बढ़ कर एक ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज के चलते ये एक्ट्रेस खूब सुर्खियां बटोर रही है।
पारुल की सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग है। आये दिन वह अपनी एक से बढ़ कर एक फोटोज शेयर करती रहती है। इनका हरा एक अंदाज इनके फैंस को काफी पसंद आता है। आपको बता दे की खूबसूरती के मामले में पारुल कई बड़ी एक्ट्रेसों को मात देती है। इन्होने एक्टिंग की शिक्षा लंदन से ली है।
इन्होने अपने करियर की शुरुवात साल 2010 में टीवी शो “ये प्यार ना होगा कम” से की थी। इसी के बाद पारुल ने कई पंजाबी फिल्मो में काम किया, इन्होने साल 2013 में पंजाबी फिल्म “बुर्राह” से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। पंजाबी फिल्मो में सफलता मिलने के बाद यह टीवी धारावाहिक “पीओडब्ल्यू – बंदी युद्ध के” में नजर आयी।
इसके बाद इन्होने कई वेब सीरीज भी की। यहाँ तक की पारुल ने “इल्लीगल”, “द रायकर केस”, “गर्ल्स हॉस्टल” और “गर्ल्स हॉस्टल 2.0” जैसी फेम वेब सिरिजो में काम किया है। गर्ल्स हॉस्टल और गर्ल्स हॉस्टल 2.0 जैसी वेब सिरिजो में काम करके पारुल ने खूब लोकप्रियता हासिल की है।