आज हम आपसे एक्ट्रेस मालविका (Malavika Mohanan) के बारे में बात करने जा रहे है उन्होंने हाल ही में अपना एक बड़ा ही बोल्ड लुक शेयर किया है। इस लुक में उन्होंने नाक में नथ पहन रखी है और नीले रंग की ट्यूब ब्रा में इनका लुक बड़ा ही कातिलाना लग रहा है।
इस लुक में उन्होंने अपने बालो को खुला रखा है। मालविका फिल्मो मे तो अपने लुक से सबको दीवाना बनती ही है पर हाल ही में शेयर की हुई तस्वीरों से भी मालविका ने फैंस पर जादू चलाया है। इनका यह अंदाज जमकर वायरल हो रहा है।
इन्होने अपना यह फोटोशूट रूरल एरिया में करवाया है आप देख सकते है उनके पीछे कच्ची दीवारे और देसी सा माहौल नजर आ रहा है। अब तक इस फोटो पर लाखो में लाइक्स आ चुके है। कमेंट सेक्शन में कुछ लोगो ने कहा है की उनको अपनी ऐसी फोटो शेयर नहीं करना थी उन्हें फिल्म सत्यम शिवम् सुंदरम की याद आ रही है।
मालविका ने अपने करियर की शुरुवात “पट्टम पोल” नामक फिल्म से की थी। इस फिल्म में जमकर इनकी तारीफ की गयी थी। ऐसे ही धीरे धीरे कर मालविका आगे बढ़ती गयी।