स्टाइलिश ब्रा दिखाने के लिए एक्ट्रेस ने गिराया पल्लू, लोगों को याद आई ये आइकॉनिक फिल्म

malavika mohanan in saree

आज हम आपसे एक्ट्रेस मालविका (Malavika Mohanan) के बारे में बात करने जा रहे है उन्होंने हाल ही में अपना एक बड़ा ही बोल्ड लुक शेयर किया है। इस लुक में उन्होंने नाक में नथ पहन रखी है और नीले रंग की ट्यूब ब्रा में इनका लुक बड़ा ही कातिलाना लग रहा है।

Malavika Mohanan in Saree

इस लुक में उन्होंने अपने बालो को खुला रखा है। मालविका फिल्मो मे तो अपने लुक से सबको दीवाना बनती ही है पर हाल ही में शेयर की हुई तस्वीरों से भी मालविका ने फैंस पर जादू चलाया है। इनका यह अंदाज जमकर वायरल हो रहा है।

Malavika Mohanan in Saree

इन्होने अपना यह फोटोशूट रूरल एरिया में करवाया है आप देख सकते है उनके पीछे कच्ची दीवारे और देसी सा माहौल नजर आ रहा है। अब तक इस फोटो पर लाखो में लाइक्स आ चुके है। कमेंट सेक्शन में कुछ लोगो ने कहा है की उनको अपनी ऐसी फोटो शेयर नहीं करना थी उन्हें फिल्म सत्यम शिवम् सुंदरम की याद आ रही है।

Malavika Mohanan PHoto

मालविका ने अपने करियर की शुरुवात “पट्टम पोल” नामक फिल्म से की थी। इस फिल्म में जमकर इनकी तारीफ की गयी थी। ऐसे ही धीरे धीरे कर मालविका आगे बढ़ती गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top