Viral Video : सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया जाता है। इस समय इंस्टग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 64साल के चाचा लुंगी बांधकर जबरदस्त अंदाज में फुटबॉल खेलते नजर आए, खेल की कोई उम्र नहीं होती हैं। 64 वर्षीय जेम्स ने इस बात को साबित किया है। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। इसके अलावा, जेम्स कई युवाओं के लिए एक प्रेरणा भी है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
चाचा ने बूढ़ापे दिखाए जवानी के शॉट
वीडियो में आप देख सकते हे की एक केरल का 64 साल का बूढ़ा आदमी जिसका नाम जेम्स है। इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। जिसमें जेम्स उम्र के इस पड़ाव पर भी प्रोफेशनल की तरह फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखने के बादहर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है.
फिलहाल प्रदीप नाम के फ्री स्टाइल फुटबॉलर ने जेम्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह फुटबॉल के साथ कमाल के कारनामे करते नजर आ रहे हैं। प्रदीप ने जेम्स के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है, जेम्स 64 साल के हैं और ट्रक चलाते हैं। लेकिन उन्हें फुटबॉल का बहुत शौक है। यही कारण है कि वे हमेशा अपने ट्रक में फुटबॉलकिट अपने साथ रखते हैं।
लुंगी बांध कर खेला फुटबॉल
View this post on Instagram
वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 6 लाख 14 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं वीडियो को 46 लाख से ज्यादा बार देखा जाचुका है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये शख्स किसी लेजेंड से कम नहीं है. अपनी उम्र के इस पड़ाव पर भी फुटबॉल पर उनकी शानदार पकड़ है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, जेम्स युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा है, आप सबसे कूल दादा हो। कुल मिलाकर लोग जेम्स के इस वीडियो को न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि हैरान भी हैं.