फिल्म अभिनेता प्रकाश राज को तो सभी जानते है, प्रकाश राज ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म इंडस्ट्री से की और उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी काफी मूवी में काम किया। लोगो को बॉलीवुड में इनका विलन अवतार काफी पसंद आता है। प्रकाश राज की प्रोफेशनल लाइफ के साथ लोगों को उनकी निजी ज़िंदगी में भी काफी इंटरेस्ट है अभी हाल ही में उनका एक पर्सनल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता नज़र आ रहा है जिसमे वे अपनी पत्नी पोनी वर्मा को किस करते नज़र आ रहे है। उनके फेन्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
प्रकाश राज की निजी ज़िंदगी की बात करे तो प्रकाश राज और उनकी पत्नी की शादी को 24 अगस्त को 11 साल पुरे हो गये और इस मोके पर उन्होंने फिर से एक बात शादी कर ली। प्रकाश का कहना है की उनका बेटा उनकी शादी देखना चाहता था इसलिए उन्होंने फिर से शादी कर ली।
प्रकाश राज ने अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की और उस पर ट्विट करते हुए लिखा ,हमने आज रात फिर से शादी की है.. क्योंकि हमारा बेटा वेदांत हमारी शादी देखना चाहता था।फैमिली मोमेंट।” एक्टर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वो अपने परिवार संग खुशी के पल बिता रहे हैं। एक तस्वीर में वो अपनी पत्नी को किस कर रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उनका बेटा भी उनके साथ है।
इसके पहले भी उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थी और लिखा था, “ये बहुत अच्छा रहा। धन्यवाद मेरी डार्लिंग पत्नी मेरी इतनी अच्छी दोस्त बनने के लिए एक प्रेमिका और एक शानदार सह-यात्री बनने के लिए शुक्रिया।” प्रकाश राज और पोनी की शादी को 11 साल हो गये और इस वेडिंग एनिवर्सरी पर उन्होंने फिर से शादी कर ली और फोटोज को फेन्स के साथ शेयर भी किया जिसे काफी ज्यादा लोगो ने पसंद किया।
प्रकाश राज फिल्मों में काम करने के साथ फिल्म निर्माता भी हैं। 29 साल के फिल्मी करियर में प्रकाश को पांच बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। लेकिन अपने व्यवहार के कारण अक्सर वह सुर्खियों मे रहते है। जिसकी वजह से उन्हें छह बार तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री बैन कर चुकी है। ये पहली बार हुआ था जब तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने किसी अभिनेता को बैन किया था।
We got married again tonight..because our son #vedhant wanted to witness it 😍😍😍. Family moments #bliss pic.twitter.com/Vl29VlDQb4
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 24, 2021
प्रकाश राज की पोनी से यह दूसरी शादी थी। इसके पहले उनकी शादी साल 1994 में तमिल अभिनेत्री ललिता कुमारी के साथ हुई थी। ललिता और प्रकाश के तीन बच्चे थे, जिनमें से 2004 में उनके बेटे की मौत हो गई। उनकी दो बेटियों के नाम मेघना और पूजा है, जबकि बेटे का नाम नाम सिद्धु था। साल 2009 में प्रकाश और ललिता ने आपसी सहमती से तलाक ले लिया था। इसके बाद प्रकाश राज ने पोनी से शादी कर ली।