भोलेनाथ के वाहन, तीन सींग वाले त्रिशूल धारी बैल का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

tin sing wala bell

सोशल मीडिया पर एक तीन सिंग वाले बैल का वीडियो देखा जा रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। भगवान भोले नाथ के वाहन माने जाने वाले नंदी बैल की भी अपनी एक अलग ही महत्ता है। हमारे धर्म में ऐसा माना जाता है की भगवान शिव तक अपनी बात और श्रद्धा पहुँचाने का रास्ता नंदी बैल से होकर जाता है। शिव से पहले नंदी को खुश करना बेहद जरुरी होता है।

Tin sing wale bell ka viral video

महादेव की इस सवारी को बुद्धि का प्रतीक भी माना जाता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो एक बैल का इंटरनेट पर देखा जा रहा है। जिसमें एक काले रंग के तीन सींग वाले बैल को देखकर ऐसा लग रहा है मानो उसने सिर पर त्रिशूल धारण कर रखा है।

इस वीडियो को इंटरनेट पर हजारो लोगो द्वारा देखा जा चुका है। और भोले की इस सवारी को देखकर काफी लोग कमेंट में ‘हर -हर महादेव’ भी लिख रहे है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम के bholenath_status_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top